अगर Facebook चलाते है तो हो जाइए सावधान
________________________इधर क्लिक करें_____________________
आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग के मामले में Facebook का इस्तेमाल तो करते ही होंगे़, अगर आप इस समय Facebook पर फोटो अपलोड कर रहे होंगे , या फेसबुक पर किसी अजीब से क्विज में भाग ले रहे होंगे. जाने-अनजाने आप अपने बारे में ऐसी कई निजी जानकारी फेसबुक पर साझा करने लगे हैं जिनके बारे में आमतौर पर हम किसी से जिक्र तक करना पसंद नहीं करते. हम सोचते हैं कि अगर हमने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स सही से सेट की हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं और खुद को अपने फ्रेंड के बीच पूरी तरह महफूज समझने लगते हैं.
पाए 1 लाख तक Click here
फेसबुक पर कभी न पोस्ट करे ये 4 चीजें :-
(1). कभी साझा ना करें रीलेशन स्थिति :-
आप रिलेशन में हों या न हों, उसे सार्वजनिक रूप से जाहिर न करने में ही आपकी भलाई है. अगर आप अपना स्टेटस कमिटेड से सिंगल करते हैं तो उन लोगों को मौका मिल जाता है जो काफी समय से आपके पीछे पड़े हुए थे. इससे उन्हें यह भी पता चल जाता है कि अब आप ज्यादातर समय अकेले रहती हैं या रहते हैं. ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि अपने प्रोफाइल में रिलेशनशिप स्टेटस को ब्लैंक ही छोड़ दे.
(2). घर पर अकेले हैं तो रखें ध्यान :-
पेरेंट्स को इस बात का खास ध्यान र खना चाहिए कि जब उनके बच्चे घर पर अकेले हों तब न तो खुद और न ही बच्चे इस बारे में अपने फेसबुक एकाउंट पर कुछ लिखें. वैसे भी जब आप घर पर अकेले होते हैं तब खुद किसी अजनबी के घर जाकर उसे इस बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो फेसबुक पर भी ऐसा न करें.
(3). लोकेशन न साझा करें तो अच्छा रहेगा :-
ऐसे कई लोग हैं जिन्हें फेसबुक पर लोकेशन टैग करना बहुत अच्छा लगता है ताकि वे बता सकें कि 24 घंटे सातों दिन वे कहां रहते हैं. यानी कि आप खुलेआम इस बात का ऐलान करते फिर रहे हैं कि आप छुट्टियों पर हैं (और आपके घर में कोई नहीं है). इस पर अगर आप ये भी बता दें कि आप कितने दिनों के लिए बाहर गए हैं तो चोरों का काम आसान हो जाता है और वे आसानी से आपके घर पर हाथ साफ करने की साजिश रच लेते हैं. अच्छा यह रहेगा कि छुट्टियों से वापिस आने पर आप फोटो अपलोड कर अपने दोस्तों को जताएं कि जब वो काम कर रहे थे तब आप घूमने, खाने-पीने और शॉपिंग में बिज़ी थे.
(4). अपने सीक्रेट्स को ना साझा करें :-
अगर आप अपने सीक्रेट फ़ोटो को फेसबुक पे साझा करते है और प्राइवेसी के साथ रखते है और सोचते है कि हमने तो प्राइवेसी लगाया है इसलिए आप निश्चिन्त हो कर रहते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आजकल ऐसे बहुत हैकर है जो आपके एकाउंट को हैक कर लेते है और आपकी सारी सीक्रेट्स को देख लेते है. अब तो बहुत से ऐसे मोबाइल एप्प्स भी आ गए है जिससे हैकिंग करना और भी आसान हो गया है.
धन्यवाद
More Informations :-
Tags:
News