कोरोना वायरस से ऐसे करे बचाओ ( जाने हिंदी में )
नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus disease-COVID-19) अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है. इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 10,254 हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.
दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है. इसके लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है ।
कोरोना वायरस से बचाव :
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.
भारत सरकार ने दिया बचाओ के सुबिधा :
भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है ।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इसे अवश्य आजमाए
कोरोना वायरस फेफड़ो में पहुचने से पहले ये चार दिनों तक गले मे रहता है । और इस समय व्यक्ति को खाँसी होने लगती है और गले मे दर्द होता है । यदि वह बहुत सारा पानी पीता है और गर्म पानी और नमक या सिरका से गरारे करने से वायरस खत्म हो जाता है ।
इस जानकारी को फैलाये क्योंकि आप इस जानकारी के साथ किसी को बचा सकते है ।
Parashuramkhanapur9231@gmail.com
ReplyDelete