फील्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर कारण जोहर नज़र आये नेटफ्लिक्स के शो में
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर एवं फ़िल्म प्रोड्यूसर करण जोहर ने अपनी फिल्मों के अलावा अब मोबाइल एप्प नेटफ्लिक्स पर भी काम करके खूब धूम मचा रहे है कुछ दिनों पहले करण जोहर ने अपनी हॉरर ड्रामा शो घोस्ट स्टोरीज से सभी दर्शको का दिल जीत लिया । हम आपको बताते चले कि घोस्ट स्टोरीज में चौथा सेंगमेंट करण जोहर ने ही डायरेक्ट किया है। इससे मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी ने लीड रोल का किरदार किये थे करण जौहर के अलावा नेटफ्लिक्स की इस हॉरर स्टोरिज़ को जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप जैसे निर्देशको ने ही डायरेक्ट किया था। अब घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर एक नया शो लेकर आये हौ इस शो का नाम वाट द लव है इस शो में कारण जोहर लव गुरु की भूमिका में दिखेंगे। हम आपको बाता दे कि हाल ही में शो का भी रिलीज हो गया है जिसको दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और उस ट्रेलर में उनके साथ सनी लिओनी भी भी नज़र आई है।
___________________Thank You_______________
Tags:
News